परिचय सम्मेलन के फोल्डर  का विमोचन किया

कोटा। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समिति दादाबाड़ी की ओर से समाजबंधुओं का समागम एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर गौतम समाज दादाबाड़ी की बैठक गौतम वाटिका में जिलाध्यक्ष संजय गौतम की अध्यक्षता में हुई। इसमें जगमोहन गौतम को कार्यक्रम संयोजक एवं प्रवीण पंचौली को अध्यक्ष बनाया गया है। सम्मेलन में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ व राजस्थान के कई क्षेत्रों से गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त होना शुरू हो गई है। 
 12 जनवरी को होने वाले परिचय सम्मेलन व समाज बंधुओं के समागम को लेकर समाज की अन्य बैठक गौतम वाटिका में हुई। 
 कार्यक्रम सहसंयोजक रोहित गौतम ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता गौतम समाज दादाबाड़ी के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक जगमोहन गौतम ने की। बैठक में परिचय सम्मेलन के लिए समाज बंधुओ ने सुझाव दिए। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने परिचय सम्मेलनए समागम के फ ोल्डर का विमोचन किया। 
 परिचय सम्मेल की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम की जानकारी व प्रचार प्रसार के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। कोटा के निकटवर्ती क्षेत्रों में कार्यक्रम के बारे में समाज के प्रमुख लोगों को जानकारी दी गई।
 बैठक में अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल शर्मा, हीरेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष संजय गौतम, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रवीण पंचोली, हेमंत गौतम, बीना शर्मा गौतम, वाटिका महिला अध्यक्ष लेखा दुबे, मिथलेश गौतम, सत्यनारायण, पदम गौतम, एडवोकेट रामावतार गौतम, राजेश शर्मा, राजेन्द्र मोहन गौतम उपस्थित थे।